
संगम नगरी प्रयागराज में देर रात बीजेपी (BJP) के एक मंडल अध्यक्ष को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गंभीर रुप से घायल अवस्था में बीजेपी नेता (BJP leader) अवधेश मौर्या को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज में घायल बीजेपी नेता का इलाज चल रहा है. बीजेपी नेता और मंडल अध्यक्ष 22 वर्षीय अवधेश मौर्या देर रात झूंसी इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास घायल अवस्था में मिले थे.
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची झूंसी थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक झूंसी थाना क्षेत्र के मलावा खुर्द का पूरा मामला है. उनके मुताबिक बब्बू, इरफान और साबिर नाम के लोगों पर बीजेपी नेता के ऊपर गोली चलाने का आरोप है. इस मामले में झूंसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस राजनीतिक रंजिश के साथ ही अन्य एंगल पर भी मामले की छानबीन कर रही है. एसपी गंगा पार के मुताबिक मामले की जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि बीजेपी नेता और मंडल अध्यक्ष अवधेश मौर्या के खिलाफ एससी एसटी के तहत पूर्व में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इस मामले में भी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.