पीड़ित महिला ने हाई कोर्ट में लगाई गुहार, छत्तीसगढ़ में शरिया अदालत ने दिया ‘तीन तलाक’ का फैसला

रायपुर में चल रही शरिया अदालत की वैधता और हाल ही में उसके द्वारा महिला के खिलाफ ‘तीन तलाक’ के आदेश को चुनौती देते हुए पीड़िता ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

‘वन स्टॉप सखी सेंटर’ (महिलाओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाने में मदद करने वाला केन्द्र) में काउंसलिंग विफल होने के बाद याचिकाकर्ता ने महिला पुलिस स्टेशन में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत भी की थी। जिसके बाद महिला के पति और ससुरालवालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। महिला के वकील देवर्षि ठाकुर ने बताया कि इस बीच प्रतिवादी (महिला का पति) ने तीन तलाक की पेशकश की। जिसे लेकर शरिया कोर्ट ने महिला के खिलाफ तीन तलाक का आदेश दे दिया।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में महिला ने कहा कि शरिया कोर्ट का यह फैसला भारत के संविधान के तहत मिले ‘जीवन के अधिकार’ का उल्लंघन है। आपको बता दें कि ‘तीन तलाक’ को सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित कर दिया था, और इसे ‘असंवैधानिक’ करार दिया था।