ट्रैक परभरा बारिश का पानी, पानी भरने से ट्रैन का रास्ता बदला पड़ा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर व आसपास के जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मनीराम-पीपीगंज स्टेशनों के मध्य ट्रैक पर पानी भर गया है। पानी अधिक हो जाने के कारण गोरखपुर से पनवेल के लिए चलाई जा रही गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस (05065) को निर्धारित मार्ग आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलाई जा रही है।