घर से गायब छात्र अचेत अवस्था में रेलवे स्टेशन पर मिला

देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के देवरिया खास मोहल्ले से बुधवार की शाम को गायब छात्र रात में सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अचेत अवस्था में मिला। होश में आने के बाद छात्र ने खुद ही एक यात्री के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। छात्र के मिलने की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। छात्र कैसे रेलवे स्टेशन तक पहुंचा यह बताने में वह असमर्थ था।

जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के देवरिया खास मोहल्ले के भगवान चौराहा निवासी नवनीत मणि तिवारी का एकलौता बेटा अनुकल्प मणि तिवारी कक्षा छठवीं का छात्र है। बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे वह घर से गायब हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसी बीच कमरे से एक पत्र मिला जिसमें लिखा गया था कि अगर पुलिस को सूचना दी गई तो बेटे की हत्या कर दी जाएगी। यह देख परिजन सहम गए और साहस बनाकर पुलिस को सूचना दी।

पिता ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को पत्र सौंपा और तहरीर देकर गायब छात्र की जानकारी दी। इसी बीच रात में करीब 11:30 बजे सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर छात्र अचेत अवस्था में अपने आप को पाया। होश में आने पर उसने एक व्यक्ति के मोबाइल से पिता को फोन कर बताया। मौके पर पिता और पुलिस वहां पहुंच गए। छात्र कुछ भी बताने में असमर्थ दिख रहा था। जब पुलिस ने पूछा कि रेलवे स्टेशन पर कैसे पहुंच गया तो वह बता नहीं सका। कोतवाल नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गायब छात्र मिल गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे से खुलेगा राज

घर से गायब छात्र की घटना का राज सीसीटीवी कैमरे से खुल सकता है। पुलिस रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए छात्र के गायब होने के रहस्य का पर्दा हटाने की योजना बना रही है। क्योंकि छात्र के गायब होने के जानकारी और धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस सकते में आ गई थी। अनहोनी की घटना से परिजन सहम गए थे और अपहरण की आशंका जताए थे। चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह मामले की जांच पड़ताल जुट गए थे।