गया के मानपुर में हुआ हादसा करंट की चपेट में आने से दंपती की मौत, घर में मचा कोहराम

गया के बुनियादगंज थाना के गेरे बधार में भिंडी तोड़ने गए पति-पत्नी की मौत बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से बुधवार की सुबह हो गया टना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उनके बच्चों का रो-रो कर हाल बुरा हो रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि संजय की जमीन गेरे बधार में  है। उसमें भिंडी लगाए हुए थे। जो तैयार है। प्रतिदिन पति-पत्नी भिंडी तोड़ने जाते थे।

बुधवार को भी दोनों भिंडी तोड़ने गए थे। जहां खेत में 440 वोल्‍ट प्रवाहित होने वाला तार गिरा हुआ था। उसके चपेट में संजय आ गया। जब वह चिल्लाया तो पत्नी बचाने  गई तो वह भी बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गई। इस दृश्य को देख कुछ दूर पर रही एक महिला ने बचाओ-बचाओ कर चिल्लाना शुरू कर दी। तब जाकर वहां आसपास के लोग जुटे। आनन फानन में बिजली काटी गई, फिर पत्नी को चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां के चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुची। उसके बाद कागजी प्रक्रिया पुरा कर पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया।