कोरोना का खतरा टला नहीं है, इस प्रकार बरतें सावधानी, वर्ना पड़ेगी भारी

 covid 19 madhepura: जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी आ रही है लोगों में कोरोना का डर कम होता जा रहा है। लोग लापरवाह हो रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार संभावित तीसरी लहर को लेकर सावधानी बरतने की बात कह रही है। लेकिन बाजार, बैंक व अन्य जगहों पर लग रही भीड़ को देखकर लग नहीं रहा है कि लोग गंभीर हैं। यहां तक कि सरकार व गैर सरकारी कार्यालयों में भी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। जबकि कोरोना से बचाव को लेकर शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। साफ-सफाई रखें। सैनिटाइजर का प्रयोग करें।