
शामली में गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों संजीव और गौरव एक किशोरी को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए। आरोप है कि संजीव ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि गौरव निगरानी में लगा रहा। पीड़ित किशोरी के शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंच गए।
वहीं इस संबंध में पीड़ित किशोरी के परिजनों ने चौकी में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
उधर, कैराना क्षेत्र के गांव भूरा में एक सप्ताह पूर्व हुई अजय की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 16 अगस्त को गांव भूरा में दुष्कर्म के एक मुकदमे की पैरवी की रंजिश में अजय की गोली मार हत्या कर दी थी। मृतक के पिता सुरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने गांव के शुभम और उसके भतीजे सन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। हत्याकांड के अगले दिन डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय का आश्वासन दिया था। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में स्वाट टीम सहित तेजतर्रार पुलिस कर्मियों की छह टीमें लगाई हैं।
इस मामले में पुलिस ने रविवार को हत्यारोपियों की मदद करने के आरोप में रविन उर्फ श्रीराम को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अजय की हत्या में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।