
एकेटीयू द्वारा सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टर परीक्षा में बीआर्क व एमबीए पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष रेगुलर का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी के अनुसार विद्यार्थी परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमबीए परीक्षा में 10,909 में से 8320 विद्यार्थी पास हैं। जिसमें 3513 फर्स्ट डिवीजन विथ ऑनर्स में पास हैं। जबकि 1841 के बैक पेपर हैं और 293 फेल हुए हैं। 419 का परिणाम अपूर्ण है और 19 नकल के दायरे में हैं।
24 को होने वाली परीक्षा 10 सितंबर को
एकेटीयू द्वारा आयोजित की जा रही सम सेमेस्टर की परीक्षा में 24 अगस्त की परीक्षा स्थगित की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 24 अगस्त को पीईटी-2021 होने के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह परीक्षा अब 10 सितंबर को होगी।