Site icon Overlook

Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है –

राजधानी दिल्ली में ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण में तेजी से इजाफा होता है। प्रदूषण की एक मुख्य वजह पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली होती है। पिछले दिनों Delhi-NCR में AQI- 500 तक पहुंच गया था। वकील शशांक शेखर झा तत्कालीन चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित के सामने याचिका दायर करते हुए लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कोर्ट के दखल की मांग की गई थी। जिसके बाद याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई की बात कही गई। 10 नवंबर को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हीमा कोहली और जस्टिस जेबी पादरीवाला की पीठ ने इस याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। अब तक के आकड़ों की बात करें तो पंजाब में 35 हजार से ज्यादा पराली जलाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं हरियाणा और यूपी में भी पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Exit mobile version