यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर कार्रवाई, YouTube ने एपिसोड हटाया

मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ BeerBiceps और कॉमेडियन समय रैना को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। इस बीच, यूट्यूब ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

क्या है पूरा मामला?

रणवीर अल्लाहबादिया पर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में एक आपत्तिजनक सवाल पूछने का आरोप है, जिसका अर्थ यौनिक संदर्भ में लिया गया। यह सवाल एक प्रतिभागी से पूछा गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

रणवीर के इस बयान की चौतरफा आलोचना होने लगी, जिसके बाद उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने कहा, “मेरा कमेंट पूरी तरह से अनुचित था, और यह मज़ाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी ताकत नहीं है, इसलिए मैं बिना किसी सफाई के बस माफी मांगता हूं।”

कानूनी विवाद में फंसे यूट्यूबर

रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को शिकायतें दी गईं। इसके अलावा, गुवाहाटी में भी उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है।

इस विवाद के बाद यूट्यूब ने भी कार्रवाई करते हुए एपिसोड को हटा दिया।

पहले भी विवादों में रह चुका है शो

इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। इससे पहले के कुछ एपिसोड में अश्लील और अपमानजनक मजाक किए जाने पर आलोचना हो चुकी है।

इस घटना के बाद हास्य की सीमाओं और कंटेंट क्रिएटर्स की ज़िम्मेदारी को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस की जांच किस दिशा में जाती है और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।