दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, केजरीवाल-सिसोदिया ने मानी हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि AAP 22 सीटों तक सिमट गई और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली

केजरीवाल और सिसोदिया की हार, बीजेपी की मजबूत वापसी

AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया। वहीं, AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से बीजेपी के तर्विंदर सिंह मारवाह से हार गए। सिसोदिया ने हार स्वीकारते हुए कहा कि “हमने पूरी मेहनत की, लेकिन जनता का फैसला सर्वोपरि है”

बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत, AAP के कई दिग्गज नेता हारे

बीजेपी ने दिल्ली में जबरदस्त वापसी की है, जिसमें AAP के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।

  • AAP नेता सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय ने 4,000 वोटों से हराया
  • बाबरपुर सीट पर AAP के गोपाल राय ने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 18,000 वोटों के बड़े अंतर से हराया
  • पहाड़गंज सीट से यूपीएससी टीचर से नेता बने अवध ओझा को बीजेपी के रवींद्र सिंह नेगी ने हराया

बीजेपी 48, AAP 22, कांग्रेस शून्य पर सिमटी

शाम 4 बजे तक के चुनावी नतीजों के अनुसार:
बीजेपी – 48 सीटें
AAP – 22 सीटें
कांग्रेस – 0 सीट

कांग्रेस के अलक़ा लाम्बा और संदीप दीक्षित भी अपनी सीटें हार गए हैं।

26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार

दिल्ली में 2015 और 2020 के चुनावों में AAP ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2025 में बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली। चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक, AAP सरकार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी, भाजपा की आक्रामक रणनीति और केंद्र सरकार की नीतियों का फायदा बीजेपी को मिला

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चुनती है और नई सरकार का क्या रोडमैप होगा