चुनाव से पहले और दिवाली पर सरकार ने पदाधिकारियों को मानदेय बढ़ाने की सौगात दी है। सबसे ज्यादा मानदेय 9500 रुपये मेयर का बढ़ाया है। इसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर का 8500 रुपये और तीसरे नंबर पर डिप्टी मेयर का 7000 रुपये बढ़ाया गया है। पार्षदों के मानदेय में भी 4500 रुपये का इजाफा किया है। परिषद में अध्यक्ष का मानदेय 7500 बढ़ाया है जबकि उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का मानदेय 4500 बढ़ाया है लेकिन इनका बराबर रहेगा। वहीं, पालिका में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों सभी का मानदेय 3500 बढ़ाया है।