Site icon Overlook

G20 Summit के दौरान दिल्ली-NCR में क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद?

जी20 के दौरान दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां इन दिनों आम जनता के लिए कुछ पाबंदी रहेगी. मसलन, अगर इस वीकेंड आप दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में घूमने का मूड बना रहे हैं, तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। नई दिल्ली में रहने वाले लोग अपनी आईडी दिखाकर नई दिल्ली में आ सकते हैं, जिनके होटल बुक हैं वो टैक्सी और ऑटो से नई दिल्ली में आ सकते हैं. एयरपोर्ट, नई दिल्ली, ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने वाले टूरिस्ट को जाने दिया जाएगा. सरकारी अधिकारी जिनकी जी 20 में ड्यूटी लगी है, इन सभी की गाड़िया नई दिल्ली में वेरिफिकेशन देखकर जाने दिया जाएगा. जबकि मथुरा रोड, आश्रम चौक, भैरो रोड बन्द रहेंगी. दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा और पुलिस द्वारा पहले से चिह्नित दुकानों और व्यावसायिक जगह भी बंद रहेंगी. हालांकि, सभी आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, दिल्ली के अन्य हिस्सों के दफ्तर पहले की तरह खुले रहेंगे.