हरियाणा में गन्ने के भाव में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सीएम मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की। अब प्रदेश में गन्ने का भाव 372 रुपये प्रति क्विंटल होगा। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष हमारा गन्ने का रेट 362 था, चीनी के रेट अभी तक बढ़े नहीं है, केंद्र सरकार ने 305 रुपये एफआरपी घोषित किया। अब इस वर्ष का गन्ने का रेट 372 रुपये रहेगा। सीएम ने कहा कि अगले साल भी हम गन्ने का रेट बढ़ाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का रेट दस रुपये बढ़ाने को भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मजाक बताया। चढूनी ने कहा कि सरकार गुमराह करने का प्रयास कर रही है।