ऑफिस के कपड़ो को यु बनाये स्टाइलिश और पाए परफेक्ट लुक –

घर के फंक्शन से लेकर ऑफिस जाने के लिए अलग कपड़ों का चुनाव करना होता है। अगर बिज़नेस या किसी काम के सिलसिले में जाना चाहती है तो फॉर्मल्स पहन कर अपने लुक को बोरिंग ना बनाएं।कुछ इन तरीको से आप खुद को स्टाइलिश और प्रेसेंटाब्ले बना सकती है।
शार्प वेल फिटिंग ब्लेजर
अगर आप किसी से बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में मिलना चाहती हैं। तो एक वेल फिटिंग ब्लेजर सबसे बढिया विकल्प है। प्रोफेशनल ड्रेस में ब्लेजर जरूर शामिल होता है।बस आप ब्लेजर को जींस के साथ पेयर कर किसी भी ऑफिस लंच या मीटिंग में शानदार दिखेंगी।
ड्रेस लगेगी परफेक्ट
आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट की खूबसूरत सी फेमिनिन टच लिए ड्रेस को पहन सकती है। बस इस ड्रेस को पम्प्स और टोटे बैग के साथ पेयर करें और परफेक्ट लुक पाएं।
अगर आप ऑफिस मीटिंग के लिए जाने वाली हैं और अपने कपड़ों का सेलेक्शन नहीं कर पा रही हैं तो मिड लेंथ ड्रेस के साथ जैकेट को पेयर करें। वहीं साथ में शानदार आई कैचिंग नेकपीस पहने। जो आपकी ड्रेस को सूट करें। ये लुक आपके बिजनेस क्लास लंच एंड डिनर के लिये बिल्कुल परफेक्ट लगेगा।