Site icon Overlook

एक बार फिर बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम , दिल्ली से पटना तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर।

.

पाँच राज्यों में फिर एक बार और बढ़ाये गए गैस सिलेंडर के दाम। सब्सिडी वाले घरेलु एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुईं है , पेट्रोल और डीज़ल के दाम स्थिर है लेकिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़े जा रहे है। शनिवार को देश की आम जनता को एक बार और झटका लगा है। जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गयी है। नयी दर आज 7 मई से लागु कर दी है , पटना में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1089.5 रुपये हो गयी है। लखनऊ में बढ़ कर 1037.5 रुपये हो गयी है, पंजाब में इसकी कीमत बढ़ कर 1035 रुपये हो गयी है ,अन्य बड़े शहरो की बात करे तो , आगरा में बढ़ कर इसकी कीमत 1012.50 रुपये हो गयी है, कोलकाता में 1026 ,मुंबई में 999.50 रुपये हो गयी है , चेन्नई में 1015.50 रुपये मिलेगी। घरेलू रसोई गैस की कीमतें लोकल टैक्स के कारण एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं।फ्यूल रिटेल विक्रेता हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करते हैं।