
जम्होर थाना पुलिस के हत्थे एटीएम चोर 30 दिनों से औरंगाबाद में सक्रिय थे। शातिर चोरों ने एटीएम के रखवालों की नींद उड़ा रखी थी। मंगलवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने एटीएम से पैसा चुराने का राज खोला है। जम्होर बस स्टैंड में लगे एटीएम मशीन का शटर तोड़ते पकड़े गए हैं। बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर गया से बाइक से औरंगाबाद पहुंचते थे। जिस एटीएम मशीन से पैसा चुराना होता था, उसका पैसा निकासी का शटर तोड़ देते थे। शटर तोडऩे के बाद जो ग्राहक एटीएम में पैसा निकालने पहुंचते थे उनका पैसा मशीन में फंस जाता था। वे यह सोच चले जाते थे कि मशीन में गड़बड़ी है। उनके जाने के बाद चोर लोहे की कलेंप के सहारे पैसा निकाल लेते थे।
एटीएम का देखभाल करने वाले कर्मा भगवान गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने एटीएम मशीन शटर टूटा देख लिया। उन्होंने शहर में लगे एटीएम के रखवालों को इसकी सूचना दी। जम्होर में जिस मकान में एटीएम लगा है उसे जानकारी दिया तो वहां दोनों पकड़े गए। लक्ष्मी ने बताया कि 30 दिनों से दोनों चोर जिले में सक्रिय थे। मेरे एटीएम मशीन का तीन बार शटर तोड़ चुके थे। महाराजगंज रोड एवं बाइपास पर लगे एटीएम मशीन का शटर भी कई बार तोड़ा है। शटर तोड़कर शातिर चोर एक बार पैसे की निकासी करते थे। दूसरे बार एटीएम अपने आप लॉक हो जाता था। लक्ष्मी ने बताया कि मैंने भी इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।