गाला रेत कर की हत्या, गांव के बाहर मिला शव, पुलिस थाने ने केस दर्ज

करनाल। गांव पिचौलिया में एक मोची का तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव गांव से कुछ दूर रजवाहे की पुलिया पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक राजकुमार के बेटे ने बताया कि उसका पिता 50 वर्षीय राजकुमार गांव जुंडला में मोची का काम करता था। वह हर रोज सुबह काम पर जाता था और शाम को घर वापस लौट आता था। परसो शाम से वह घर से लापता था, जिसकी तलाश वह आसपास के क्षेत्र में कर रहे थे लेकिन उन्हें वह नहीं मिले। इसके बाद वीरवार की शाम को गांव के युवक सड़क पर दौड़ लगा रहे थे तो रजवाहे के समीप उसके पिता राजकुमार लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। उनके गले को किसी तेजधार हथियार से दो बार काटा हुआ था। युवकों ने इसकी सूचना गांव में और पुलिस को दी। मामले में मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

गांव में दहशत का माहौल

तेजधार हथियार से राजकुमार की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है, क्योंकि मृतक का शव गांव के बाहर मिला है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि राजकुमार की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी। इसके बाद भी बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।