
गोरखपुर पुलिस ने जिले में मंगलवार से आपरेशन ‘एलान-ए-जुर्म’ की शुरुआत करते हुए पहले दिन 150 बदमाशों के घर डुगडुगी बजवाई है। इस अभियान से उनके बारे में उनके गांव और मोहल्ले के लोगों को बताया गया है। वहीं उनका सत्यापन भी किया गया है। आपरेशन ‘एलान-ए-जुर्म’ के तहत जनपद में वाहन चोरी व मोबाइल लूट,चेन स्नेचिंग में पकड़े गए अपराधियों के सत्यापन व वर्तमान स्थिति की जानकारी करने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिया है। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के पांच-पांच अपराधियों को चिन्हित कर उनके घर जाकर लाउडहेलर का
इस्तेमाल कर डुगडुगी बजवाने को कहा है। इस दौरान उनके आपराधिक इतिहास व उनके द्वारा किए कृत्य की जानकारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा दी जाएगी। इन चिन्हित अपराधियों के वर्तमान पता और गतिविधियों को परिवारीजनों और पड़ोसियों से भी तस्दीक कराया जाएगा।
इसी क्रम में मंगलवार को सीओ कैम्पियरगंज ने पीपीगंज कस्बे में, सीओ चौरीचौरा ने चौरीचौरा थाने के बसडीला गांव में, सीओ कोतवाली ने मुफ्तीपुर क्षेत्र में बदमाशों के घर डुगडुगी बजवाई। जबकि सीओ बांसगांव ने लाहीडाड़ी गांव में, सीओ खजनी ने खजनी थाने के बारीगांव व सरया तिवारी गांव में तथा सीओ गोला ने बेलघाट थाने के जैती गांव में जाकर डुगडुगी बजवाकर उनके आपराधिक इतिहास व उनके द्वारा किये गए कुकृत्यों की जनमानस को जानकारी देते हुए जागरुक किया। इस अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 135 लुटेरों व वाहन चोरों का सत्यापन करने के साथ ही उनकी वर्तमान स्थिति की पुलिस ने जानकारी की।
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि कोतवाली थानांतर्गत गोलू कुरैशी, शानू कुरैशी, यासिर के अलावा मोहम्मद फ़ज़ल और मोनू सहित पांच अपराधियों के घरों पर डुगडुगी के साथ पड़ोस के लोगों को बताया गया कि उनके आसपास किस तरह के अपराधी रह रहे हैं। इसके साथ ही अभियुक्तों की तस्दीक की गई कि वर्तमान में वह कहां रह रहे हैं।