बुधवार को तीन घंटे बंद रहा अल्मोड़ा-कौसानी राष्ट्रीय मार्ग

दाड़िमखोला के पास चट्टान टूटने से आए मलबे के कारण अल्मोड़ा-कौसानी राष्ट्रीय राजमार्ग तीन घंटे बंद रहा। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बाद में जेसीबी से मार्ग खोला गया। तब जाकर मार्ग पर यातायात सुचारु हुआ। । चट्टान के टूटने से काफी बड़े बोल्डर और मलबा मार्ग में आता रहा। इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। दर्जनों वाहन मार्ग के दोनों ओर फंस गए। सूचना मिलने पर सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। इसके बाद कोसी से जेसीबी मशीन मंगाई गई। जेसीबी सायं 3:15 बजे मौके पर पहुंची और मलबा, बोल्डर हटाना शुरू किया। जिले में बुधवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। विभिन्न इलाकों में बारिश हुई। बारिश से एक ग्रामीण मोटरमार्ग बंद हो गया। बुधवार को तड़के अल्मोड़ा में बारिश हुई। हालांकि इसके बाद कुछ देर हल्के बादलों के बीच धूप निकली।