
लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर स्थित सुधा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह 4:30 बजे बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेकाबू रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। तेज रफ्तार होने के कारण बस में सवार कंडक्टर सहित 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा है।
वहीं बस को हाईवे से किनारे कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बस्ती डिपो की बस नंबर यूपी 78 एफएन 1754 गोरखपुर से कानपुर के लिए निकली थी। बस चालक अनिल कुमार और कंडक्टर विपिन कुमार पाठक बस को गोरखपुर से लेकर कानपुर के लिए निकले।
बस में कानपुर और ग्वालियर के लिए सवारियां बैठी थीं। सुबह विभूति खंड इलाके में सोना पेट्रोल पंप के पास करीब 4:30 बजे हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कंडक्टर विपिन कुमार पाठक, सुरेश यादव, राकेश चौहान, विशाल, उमेश कुमार और राजमन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद बस चालक अनिल कुमार फरार हो गया।
इन छह के अलावा करीब आठ लोग और चोटिल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही विभूतिखंड थाने के दरोगा अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक हादसे में घायल लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है।