Site icon Overlook

फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी को मिलेंगी 50 और सीएनजी बसें –

सिटी बसें ग्रेटर फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि एनआईटी, जिले के विभिन्न कस्बों और गुरुग्राम रुट पर भी चलाई जाएगी। इसके लिए इस साल दिसंबर तक स्मार्ट सिटी को 50 और सीएनजी बसें मिलेंगी। जबकि, 100 मिडी इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रेटर फरीदाबार में एफएमडीए की ओर से विशेष तैयारियां की जा रहीं है। मालूम हो कि जिले में 50 सीएनजी बसें के लिए मुख्यमंत्री से भी हरी झंडी दे दी है। वहीं, जिले में लगभग 100 मिडी इलेक्ट्रिक बसें भी चलाने की योजना है। मिडी बसें सामान्य बसाें से साइज में छोटी होगी और इनको भीड़भाड़ वाली सड़कों पर भी चलाना आसान होता है।

Exit mobile version