पंजाब में विधायकों को विकास के लिए मिलेगी पांच करोड़ रुपये की राशि

चंडीगढ़। पंजाब में विधायकों को अब सांसदों की तर्ज पर एमएलए लैड फंड मिलेगा। सरकार प्रत्येक विधायक को अपने क्षेत्र में विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देगी। इससे सरकार पर 585 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। पंजाब में लंबे समय से विधायक लैड फंड की मांग कर रहे थे। फंड के संबंध में फ़ैसला बुधवार को पंजाब भवन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा माझा के विधायकों के साथ पंजाब के आने वाले बजट को लेकर की गई बैठक में लिया गया।