Site icon Overlook

आप को कुचलकर खत्म कर देना चाहते हैं प्रधानमंत्री : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। विधायक ने मुख्यमंत्री को अपने आवास पर मंगलवार करीब 12 घंटे तक चली रेड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री की कोशिश आप को कुचलकर खत्म कर देने की है। अमानतुल्लाह खान के यहां ईडी की रेड भी प्रधानमंत्री की इसी कोशिश का हिस्सा है। केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज तक केंद्र सरकार ने हमारी खूब जांच कराई, खूब रेड कराई, कई एमएलए और मंत्रियों को फर्जी केस में जेल भेजा, लेकिन एक पैसे की भी गड़बड़ नहीं मिली। सब एक-एक करके छूट गए। एक-एक करके सारे केस कोर्ट में बंद हो गए। दरअसल प्रधानमंत्री को बहुत अहंकार हो गया है और वह इंसान को इंसान ही नहीं समझते हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि अगर किसी देश के राजा को इतना अहंकार हो जाए तो वो देश तरक्की कैसे करेगा।

Exit mobile version