Site icon Overlook

हरियाणा सरकार जल्द गन्ने के भाव बढ़ाने की तैयारी में है –

हरियाणा सरकार जल्दी गन्ने का भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की तैयारी में है। इसकी घोषणा किसी भी समय हो सकती है। शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भाव बढ़ाने का प्रस्ताव भेज चुके हैं। उन्होंने भी 25 रुपये ही बढ़ाने की सिफारिश की है। इस समय गन्ने का भाव 362 रुपये प्रति क्विंटल है। पंजाब बीते 18 नवंबर को गन्ने का भाव 360 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये कर चुका है। शुगरफेड 25 रुपये बढ़ोतरी चाह रहा है, जिससे हरियाणा में गन्ने का भाव 387 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। यह पंजाब से सात रुपये अधिक होगा। अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेना है।

Exit mobile version