Site icon Overlook

CM केजरीवाल ने किया वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल का शिलान्यास,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मयूर विहार में एक वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र को घेरा। सीएम ने ईडी के समन का भी जवाब दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तुम जितने समन भेजोगे। हम उतने स्कूल बनायेंगे। आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे। मुख्यमंत्री ने शिलान्यास के मौके पर कहा कि इस इलाके में बड़े-बड़े निजी स्कूल हैं। जिस दिन ये सरकारी स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा। एक चक्कर उनका लगा लेना और एक इसका लगा लेना। आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में ही मैंने इतने नये स्कूलों का उद्घाटन कर दिया। लाख डेढ़ लाख बच्चों के पढ़ने का इंतजाम कर दिया है। साथ ही वादा करते हुए कहा कि निजी से ज्यादा शानदार ना बना ये सरकारी स्कूल तो राजनीति छोड़ दूंगा।

Exit mobile version