Site icon Overlook

राम मंदिर ट्रस्ट : बॉलीवुड-खेल जगत के सितारों से लेकर विपक्षी नेताओं तक, ये हैं कार्यक्रम के मेहमान –

पवित्र नगरी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी ऐतिहासिक दिन को नवनिर्मित मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सियासत से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है।
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान में कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। आध्यात्मिक दुनिया से देखें तो काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और अन्य धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी न्योता भेजा गया है।इस समारोह में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव, तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी को आमंत्रित किया गया है।
बॉलीवुड से इन स्टार्स को मिला निमंत्रण
रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता बनने वाली दीपिका चिखलिया को निमंत्रण भेजा गया है। अन्य बॉलीवुड चेहरों की बात करें तो सूची में अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी के साथ-साथ निर्माता महावीर जैन भी शामिल हैं। इसके अलावा रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी जैसे साऊथ के एक्टर भी कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए बॉलीवुड से आमंत्रित लोगों की सूची में हैं। कन्नड़ अभिनेता यश, प्रभास, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना जैसे अन्य सितारे भी इस सूची में हैं। इस कार्यक्रम में सनी देओल और अजय देवगन के शामिल होने की भी संभावना है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा गौतम अदाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है।

क्रिकेट दुनिया से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आमंत्रित किया जाएगा।