Site icon Overlook

Haryana: करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दशहरा ग्राउंड में अंत्योदय महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के करीब 40 से 50 हजार लाभार्थियों को बुलाया गया है। बुधवार की शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा एक हरियाणवी एक की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता मेरा परिवार है और मैं परिवार की सेवा करता हूं। सीएम ने कहा कि सरकार क्राइम, करप्शन और कास्ट बेस पॉलिटिक्स खत्म करेगी। सीएम कहा कि सरकार में नौकरियों में पार्दिशिता लाने का काम किया क्योंकि बीजेपी ने पर्ची और खर्ची को बंद किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंत्योदय सम्मेलन में हरियाणा दिवस और प्रदेश की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने और केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसमें आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, वृद्धावस्था पेंशन और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को यहां बुलाया गया है।