Site icon Overlook

हरियाणा : पढ़ें- नौ बड़ी सौगातें, कहीं एयरपोर्ट बना तो कहीं खुला मेडिकल कॉलेज –

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को कई सौगातें मिली हैं या मिलने की नींव रखी दी गई है। इन सौगातों ने लोगों के जनजीवन पर काफी असर डाला है। इनमें से कई सौगातें बहुप्रतीक्षित थीं। एक नजर डालते हैं
हिसार: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार, जल्द उड़ान
करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज
रोहतक: मेट्रो की तर्ज पर बना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
पानीपत: डाहर सहकारी चीनी मिल
अंबाला: 1857 के शहीदों की याद में बन रहा स्मारक
सोनीपत: पहले महानगर और फिर कमिश्नरी का दर्जा
चरखी दादरी: प्रदेश का 22वां जिला
कुरुक्षेत्र: एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
हर जिले में मेडिकल कॉलेज