Site icon Overlook

दिल्‍ली के जलसंकट पर सीएम केजरीवाल ने कहा- आज दोपहर तक खत्‍म कर देंगे समस्‍या

नई दिल्‍ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी की समस्‍या पर ट्वीट कर कहा कि हम हरियाणा सरकार के संपर्क में हैं। हम लगातार संपर्क कर इस समस्‍या को खत्‍म करने की ओर अग्रसर हैं। सोमवार दोपहर तक जल संकट सामान्‍य हो जाएगा। इससे पहले उन्‍होंने हरियाणा में रविवार को स्‍कूल अस्‍पताल रैली कर भाजपा पर निशाना साधा। तिगांव में आयोजित स्‍कूल-अस्पताल रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से सवाल किया कि 14 हजार करोड़ रुपये के बजट में भी हरियाणा के स्कूलों की दशा और शैक्षणिक स्तर क्यों नहीं सुधरा?

15 दिनों  में वापस होगी निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई ज्यादा फीस

केजरीवाल ने कहा, शिक्षा के लिए दिल्ली और हरियाणा का बजट समान है मगर दिल्ली के स्कूल महज तीन साल में निजी स्कूलों को भी मात दे रहे हैं और हरियाणा की भाजपा सरकार चार साल में भी यह नहीं दिखा पाई कि शिक्षा बजट कहां खर्च हुआ है? हरियाणा में अब निजी स्कूलों की फीस बढ़नी बंद हो जाएगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता निजी  स्कूलों की फीस तय मापदंड से ज्यादा नहीं बढ़ने देंगे। यदि जनता हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बना देती है तो 15 दिन में निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई ज्यादा फीस वापस करा दी जाएगी।

स्कूल-अस्पताल रैली

गुरुग्राम में पहली रैली के बाद फरीदाबाद के तिगांव में केजरीवाल की यह दूसरी स्कूल-अस्पताल रैली थी। आयोजन पार्टी के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी गिर्राज शर्मा ने किया। रैली को दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता, दिल्ली के विधायक सहीराम पहलवान, प्रदेश संयोजक नवीन जयहिंद ने भी संबोधित किया।

हरियाणा का एक लाल, केजरीवाल का दिया नारा

रैली में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने नारा दिया कि हरियाणा का एक ही लाल, केजरीवाल। उनके इस नारे के बाद केजरीवाल ने संबोधन में कहा कि वह हरियाणा में जन्मे हैं और उन्हें करनाल में वहां के लोगों ने अपने गांव की डिस्पेंसरी दिखाने का न्योता दिया था। भाजपा सरकार ने उन्हें रोक कर न सिर्फ उनका बल्कि उनको आमंत्रित करने वालों का अपमान किया है। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कांग्रेस-इनेलो को फिर चेतावनी दी कि वे स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाएं।

रैली में चुनावी एजेंडा साफ कर गए अरविंद

केजरीवाल चुनावी एजेंडा भी साफ कर गए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों को तरजीह देगी। केजरीवाल ने निजी और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी अपनी पार्टी के प्रति आकर्षित किया।

इधर, औद्योगिक नगरी में पूर्वांचलियों के लिए आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के द्वार भी खोल दिए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने तिगांव रैली में साफ कर दिया कि फरीदाबाद के उद्योगों का विकास पूर्वांचलियों के श्रम के दम पर हुआ है। इसलिए फरीदाबाद के विकास में उनका भी बड़ा योगदान है।

अब बदलेगी फरीदाबाद की राजनीति

अब फरीदाबाद की राजनीति भी दिल्ली की तर्ज पर बदलेगी। पूर्वांचल का बेटा भी विधानसभा में जाएगा। औद्योगिक नगरी में रह रहे पूर्वांचली भी अब इस शहर को अपनी जन्मभूमि से ज्यादा प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों को भी विधानसभा में भेजने का काम करेगी। दिल्ली की तरह हरियाणा में भी आप से 2019 के विधानसभा चुनाव में कई विधायक होंगे।

मामा-भांजे, चाचा-भतीजे की राजनीति पर किया प्रहार

गोपाल राय ने कहा कि जो फरीदाबाद पहले उत्तर प्रदेश, बिहार,मध्यप्रदेश, राजस्थान तक के लोगों को रोजगार देता था, आज यह कैसे ऐसी स्थिति बनी कि यहां का किसान भी अपनी जमीन बेच रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी भूमि का सही मुआवजा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मामा-भांजे की राजनीति अब नहीं चलेगी। प्रदेश संयोजक नवीन ने कहा कि फरीदाबाद में अब मामा-भांजे और चाचा-भतीजे की राजनीति भी नहीं चलेगी।