Site icon Overlook

हरियाणा : यमुनानगर-फरीदाबाद में खुलेंगे तीरंदाजी केंद्र, सीएम ने की घोषणा –

झज्जर के निमाना गांव और पंचकूला के सेक्टर-32 में शूटिंग रेंज खोलेंगे। इसके साथ ही यमुनानगर के तेजली स्टेडियम और फरीदाबाद के जिला खेल कॉम्प्लेक्स में तीरंदाजी केंद्र खोले जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कर्ण स्टेडियम से ही केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के लिए स्वीकृत 15 खेलो इंडिया केंद्रों में से तैयार हो चुके 10 खेलो इंडिया केंद्रों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक पांच अन्य केंद्रों का भी उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं और प्रदेश के खिलाड़ियों को सौगात देते हुए दो और घोषणाएं की। इनमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में होने वाले छोटे खेलों में हर तरह के उपकरण उपलब्ध कराने की घोषणा शामिल है।

Exit mobile version