हरियाणा : दिवाली पर खरीदे जाने वाले मिट्टी के दीये महंगे दाम पर मिलेंगे –

दिवाली में पहले 10 रुपये के 12 दिए मिलते थे अब 10 रुपये के 10 या 8 दिए मिलेंगे। बारिश के कारण इस बार दिए बनाने वाले दिए नहीं बना पाए है। पटवारी लाल ने बताया है की दिवाली के लिए दीये बनाने का कार्य अगस्त माह से ही शुरू हो जाता है। वह दीये बनाकर स्टॉक में रखते रहते हैं ताकि दिवाली के दिनों में जरूरत के हिसाब से निकाल सकें। जहां पहले 1 लाख के करीब दीये वह बना लेते थे वह इस बार संख्या काफी कम रही है। इस बार असमय हो रही बारिश के कारण वह दीये बना ही नहीं सके। उपले महंगे होने के कारण दियो की कीमतो में वृद्धि हुई है।