Site icon Overlook

फरीदाबाद : सरकार ने 43 अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर निगम के पास भेजी लिस्ट –

जिले में 43 अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर निगम के पास भेजी लिस्ट , यह 43 कॉलोनियां 487 एकड़ से भी अधिक जमीनों पर बनी हुई है। नगर निगम के अधिकारिओ ने बताया है की सरकार ने 209 कॉलोनियों की लिस्ट वैध करने के लिए भेजी है।

Exit mobile version