Site icon Overlook

दिल्ली : छह घंटे बंद रहा दिल्ली-नोएडा लिंक रोड,

गुरुवार सुबह से ही किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाने लगा। बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू करने और बैरिकेडिंग करने से चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुबह 8 बजे से ही वाहनों की रफ्तार धीमी होनी शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब किसानों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर कई जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया। महामाया फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेडिंग लगाने की वजह से चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर पांच से छह किमी लंबा जाम लग गया। इस बीच सेक्टर-38 से फिल्म सिटी की ओर किसान पैदल निकले। इसकी वजह से यहां भी जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने किसानों को एक्सप्रेसवे पर दलित प्रेरणा स्थल के सामने रोक लिया। इसकी वजह से फिल्म सिटी से एक्सप्रेसवे की ओर का ट्रैफिक फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट किया गया। एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाला ट्रैफिक भी सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इससे शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी जाम लग गया। दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद बसों से घर के लिए निकले बच्चे जाम में फंस गए। ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से होकर चिल्ला बॉर्डर, महामाया फ्लाईओवर से होकर जाने वाली स्कूलों बसों से हाजीपुर अंडरपास, सेक्टर–93 अंडरपास होकर जाने की अपील की। कई जगहों पर एंबुलेंस भी फंसी रही। डीएनडी के नीचे और सेक्टर-16 में एंबुलेंस जाम में फंसी रही। काफी देर बाद उसे निकाला जा सका।

Exit mobile version