Site icon Overlook

अंबाला में तैयार होंगे रेडियोलॉजिस्ट, छात्र कर सकते है आवेदन

अंबाला। प्रदेशभर में रेडियोग्राफर की कमी को पूरा करने के लिए छावनी नागरिक अस्पताल अब अहम भूमिका में नजर आएगा। पंचकूला के बाद यह हरियाणा का पहला नागरिक अस्पताल होगा जिसे रेडियोग्राफर के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा यानी डीएनबी कोर्स की अनुमति मिली है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की तरफ से डीएनबी कोर्स की दो सीटें निर्धारित की गई हैं। जिस पर इसी साल से छात्र आवेदन कर सकेंगे।

तीन साल के कोर्स के बीच आवेदनकर्ता को सीटी स्कैन, एक्सरे, मैमोग्राफी, एमआरआई सहित अल्ट्रासाउंड की पढ़ाई करवाई जाएगी। बाकायदा अस्पताल के दो रेडियोग्राफर डॉ. ललित व डॉ. रविंद्र

काम करने के साथ-साथ अध्यापक की भूमिका में भी निभाएंगे। अनुमति मिलने के बाद अस्पताल में छात्रों को पढ़ाने के लिए एक सेमिनार हाल तैयार करने की कवायद शुरू की जाएगी वहीं रेडियोलॉजिस्ट भी पढ़ाई से जुड़ी हर किताब को जमा करने में जुट गए हैं। नीट की परीक्षा पास करने के बाद ही दाखिला मिल सकेगा। इन दोनों में से एक सीट ऑल इंडिया तो दूसरी अस्पतालों में कार्यरत डॉ. प्रशिक्षु के लिए निर्धारित की गई है।

2025 तक कोर्स करवाने की मिली अनुमति

रेडियोलॉजिस्ट के डीएनबी कोर्स की अनुमति 2021 से 2025 तक के लिए मिली है। आगे बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को दोबारा से आवेदन करना होगा। इस कोर्स की अनुुमति मिलने के बाद अब जल्द ही दूसरी ओपीडी जैसे हड्डियों, ईएनटी, प्रसूति विभाग आदि से भी इस तरह के कोर्स करवाने की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गत दिवस ही डीएनबी कोर्स की टीम अस्पताल का निरीक्षण करके गई थी। लंबे इंतजार के बाद गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से यह अनुुमति मिली है। इसी साल दोनों सीटें भरने के बाद पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version