Site icon Overlook

योगी बोले, मायावती व अखिलेश बताएं कि गठबंधन का नेता कौन होगा

yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि मायावती व अखिलेश बताएं कि गठबंधन का नेता कौन होगा। सीएम योगी शनिवार को लखनऊ में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में थे।
उन्होंने कहा, उपचुनाव की हार हमारे लिए अप्रत्याशित थी। कहीं न कहीं हमें अहसास हो गया था। अति आत्मविश्वास घातक होता है। हम लोगों से चूक हुई। हर ठोकर एक नसीहत देती है। सीएम योगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस भी सपा-बसपा के साथ आ जाय ताकि इन तीनों से एक साथ निपटा जा सके। हम लोग उनसे निपटने को तैयार हैं। सपा-बसपा ने गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा दिया। हम परिवारवाद व जातिवाद से यूपी को उबारने में लगे हैं।
राहुल हमारे लिए शुभ : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे लिए शुभ हैं। वह जहां जाते हैं, बीजेपी को फ़ायदा होता है। उन्होंने कहा कि एक साल में हमने भय खत्म किया।

Exit mobile version