Site icon Overlook

भूपेंद्र हुड्डा : बल्लभगढ़-पलवल और गुरुग्राम तक मेट्रो का होगा विस्तार –

फरीदाबाद। तिगांव क्षेत्र के एतमादपुर स्थित दशहरा ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी की ओर से जन-आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। दसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां बल्लभगढ़ से पलवल और फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। वहीं फरीदाबाद में लगे टोल को भी करमुक्त किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद शहर को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ये सोचकर बसाया था कि ये देश का पहला इंडस्ट्रियल टाउन होगा। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में फरीदाबाद को आगे ले जाने के लिए बहुत से कार्य किए, लेकिन मौजूदा सरकार के साढ़े 9 वर्षों में फरीदाबाद को फकीराबाद कहा जाने लगा। कांग्रेस की सरकार के समय बनी मेट्रो जहां छोड़ी थी वहीं खड़ी है, उसके आगे एक नया खंभा नहीं बना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा सरकार के झूठे वायदों को गिनाते हुए जनता से पूछा कि इन्होंने एक भी वायदा पूरा किया हो तो बताए्र। मोदी सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि 10 साल में 20 करोड़ रोजगार के बजाय केवल सात लाख 30 हजार रोजगार दिए गए। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विजय प्रताप मुख्य रूप उपस्थित रहे।

Exit mobile version