Site icon Overlook

फरीदाबाद : नगर निगम नहीं करता भुगतान, हम क्यों करें काम –

एनआइटी एयरफोर्स मोड़ के नाले में गिरने से शनिवार को 11 वर्षीय कुणाल की मौत हो गई थी। शहर के खुले नालों को ढकने के लिए कोई भी ठेकेदार काम लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में नालों से जोखिम बना हुआ है। यह घटना चार दिन पहले की है, लेकिन फिर भी अभी तक वह की स्तिथि पहले जैसी ही है। लोग जब वहा से गुजरते है तो शासन-प्रशासन की कु-व्यवस्था पर बुदबुदाते हुए आगे बढ़ जाते हैं। दरअसल निगम की ओर से ठेकेदारों को समय रहते भुगतान नहीं किया जाता है। इसलिए ठेकेदारों की काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ठेकेदारों को भुगतान के लिए भटकना पड़ता है। ठेकेदारों की यह भी नाराजगी है कि जब नगर निगम का काम कर दिया जाता है, तो भुगतान की जिम्मेदारी निगम अधिकारियों की ही होनी चाहिए,

Exit mobile version