Site icon Overlook

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं –

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन स्मार्ट सिटी का सबसे पुराना स्टेशन है। यहां 60 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है। रोजाना करीब 14 हजार यात्री आवागमन करते हैं। दिल्ली, मुंबई व दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों के सेक्शन का यह मुख्य रूट है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ किया था। रेलवे स्टेशन में ग्रीन बिल्डिंग जैसी आधुनिक इंजीनियरिंग से स्टेशन के दोनों ओर भवन बनाए जाने हैं। यहां स्थानीय कला और संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग भी बनेगी। वेटिंग रूम, फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया के अलावा दो 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज बनाए जाने हैं। नए स्टेशन परिसर को 40 साल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही एयरपोर्ट की तर्ज पर आगमन, प्रस्थान के अलावा यात्री सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगीं।

Exit mobile version