Site icon Overlook

SC ने फड़णवीस के निर्वाचन के खिलाफ याचिका पर जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का निर्वाचन रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बृहस्पतिवार को उन्हें नोटिस जारी किया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फड़णवीस ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने हलफनामे में उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं किया था।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर फड़णवीस से जवाब मांगा। बंबई उच्च न्यायालय ने उपरोक्त आधार पर फड़णवीस का निर्वाचन रद्द करने की सतीश उके नामक व्यक्ति की याचिका रद्द कर दी थी। न्यायालय अदालत के आदेश के खिलाफ उके की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

Exit mobile version