Site icon Overlook

PM पर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल के खिलाफ थानेे में शिकायत, जानिए- पूरा मामला

नई दिल्ली- बजट सत्र के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा ‘और कितने जवानों को शहीद कराओगे मोदी जी अपनी 300 सीटों के लिए…’ कहने पर आनंद विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली के ऋषभ विहार निवासी राहुल जैन नामक शख्स ने यह शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि दिल्ली के सीएम ने बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण में बगैर तथ्यों के बोला था ‘ और कितने जवानों को शहीद कराओगे मोदी जी, अपनी 300 सीटों के लिए।’

राहुल का कहना है कि केजरीवाल के इस बयान को पकिस्तानी मीडिया ने भारत देश के खिलाफ इस्तेमाल किया है, जाहि है सीएम के इस भाषण से सेना के पराक्रम को ठेस पहुचती है। सीएम के भाषण में आतंकवादी घटनाओं के लिए पाकिस्तान को नहीं जिम्मेदार बताया गया, बल्कि देश के प्रधानमंत्री को जिम्मेदार  ठहराया गया, जो उच्च दंडनीय और अशोभनीय है।

राहुल जैन का यह भी कहना है कि ऐसी ओछी राजनीति के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को देश से माफी मांगनी चहिए व दिल्ली पुलिस को उन्हें तलब करना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

 

Exit mobile version