Site icon Overlook

Ghaziabad : प्रधानमंत्री का रोड शो कल, आज से ही रास्ते-बाजार कराए गए बंद, आमजन परेशान –

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गाजियाबाद में 6 अप्रैल यानी कल प्रधानमंत्री का रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को आधिकारिक रूट डायवर्जन प्लान लागू होना है, लेकिन बिना जानकारी दिए ही पुलिस ने 5 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही आंबेडकर रोड को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी। ऐसे में आंबेडकर रोड पर आवागमन बंद हो गया है। कुछ ही दोपहिया वाहन और राहगीर निकल पा रहे हैं। चार पहिया वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके चलते अंदरूनी रास्तों पर जाम लग गया है। जांच एजेंसी और सुरक्षाकर्मियों ने इस रूट पर रहने वाले सभी निवासियों और दुकानदारों का सत्यापन कर दुकान न खोलने की हिदायत दी है। इसके लिए लोगों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। कड़ी धूप में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग पैदल जा रही है। जिसके चलते महिलाओं, छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version