Site icon Overlook

Elections 2019: मुंबई के डब्बावालों ने लोकसभा चुनाव में किया शिवसेना का समर्थन

मुंबई। मुंबई के ख्‍यात ‘डब्बावालों’ ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना के समर्थन की घोषणा कर दी है। डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा कि, ‘केवल शिवसेना ही है जो हमेशा हमारे भले के लिए तैयार रहती है।

शिवसेना ने हमारे लिए डब्बावाला भवन का निर्माण कराने का भरोसा दिया है। शिवसेना ने हमें मिशन मुंबई में शामिल किया है और हमारी बेहतरी के लिए कार्य कर रही है।’

गौरतलब है कि 29 अप्रैल को मुंबई की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। महानगर में करीब पांच हजार डब्बावाले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और विरार में कामकाजी लोगों तक प्रतिदिन टिफिन पहुंचाते हैं।

.
मुंबई के डब्बावाले तैयार भोजन को सही समय पर करीब दो लाख कामकाजी लोगों तक नियमित रूप से पहुंचाते हैं। यही कारण है कि इन्हें विश्व स्तर पर सराहना भी मिली है।

Exit mobile version