Site icon Overlook

BJP मुख्यालय में 4 कारतूस लेकर घुसा युवक पकड़ा, जांच में हुआ ये खुलासा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक चार कारतूस लेकर घुस गया। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने उसे गेट पर ही दबोच लिया। आरोपी को आईपी इस्टेट थाने में लाकर पूछताछ की गई। आईबी, स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच व कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने भी आरोपी से पूछताछ की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान तमिलनाडु निवासी कैनन (39) के रूप में हुई है। कैनन ने बताया कि वह रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण से अपनी समस्या के लिए मदद मांगने आया था।

पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि कैनन मानसिक रूप से बीमार है। उसके पिता सेना से रिटायर हैं। वह अपने पिता के कारतूस लेकर दिल्ली आ गया था। आरोपी कारतूस लेकर दिल्ली क्यों आया, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं।

Exit mobile version