Site icon Overlook

Bank : दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक , ऑनलाइन सेवाओं से चलाना पड़ेगा काम –

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिसंबर 2023 की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार दिसंबर महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में साप्ताहिक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलने वाली छुट्टियां शामिल हैं। इन में से कुछ छुट्टियां किसी विेशेष राज्य या क्षेत्र के लिए ही हैं। हालांकि 18 दिनों की इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। ग्राहक इनके जरिए अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटा सकेंगे।
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अनुसार सभी बैंक छुट्टियों को चार अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया जाता है। ये वर्ग हैं रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत मिलने वाली छुट्टियां, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मिलने वाली छुट्टियां, बैंकों के खाते क्लोज करने से संबंधित छुट्टियां और राज्यों की ओर से निर्धारित बैंक छुट्टियां।

Exit mobile version