Site icon Overlook

Hisar: नवरात्र में मिलावट की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड,

नवरात्र में कुट्टू के आटे व सामक में मिलावट खोरी की सूचनाओं पर विभाग द्वारा रेड की गई है। रेड एफएसओ डॉक्टर योगेश के नेतृत्व में कई गयी। टीम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व पुलिस की टीम उपस्थित रही। दोपहर करीब एक बजे टीम पुराना बस स्टैंड पर स्थित करियाना की दुकानों में पहुंचे। एक साथ दो दुकानों पर रेड की गई। यहां से कुट्टू के आटे व सामक के सैंपल भरे गए। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। दुकानों के दस्तावेज भी चेक किए गए। इस दौरान एक दुकान पर एफएसएसएआई का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। जिस पर टीम वहां पर गम्भीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक शहर के विभिन्न दुकानों पर इस तरह की रेड कर सैंपल भरे जाएंगे। आमतौर पर त्योहार के दिनों में खाद्य सामग्री में मिलावट करके उन्हें बेचा जाता है।