Site icon Overlook

हरियाणा परिवहन विभाग बना डिजिटल: नकद लेन-देन पूरी तरह बंद –

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और दलालों के हस्ताक्षेप को पूरी तरह खत्म करने के लिए विभाग ने नया रास्ता निकाला है। अब विभाग में किसी भी सेवा शुल्क या चालान की जुर्माना राशि पर केवल ऑनलाइन भुगतान ही स्वीकार किया जाएगा। नकद लेन-देन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में भुगतान डिजिटल होने से ट्रांसपोर्टर व आवेदकों को 24 घंटे सुविधा भी मिल सकेगी। वहीं, एक ही यूपीआई से बार-बार ट्रांजेक्शन करने पर दलाल भी पकड़ में आ जाएंगे।