Site icon Overlook

हरियाणा में H3n2 वायरस से लोगो की परेशानी बढ़ी –

चंडीगढ़ में जनवरी से अब तक इन्फ्लुएंजा ( एच3एन2) के सात मरीज मिल चुके हैं। वहीं पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 50 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इन सभी मरीजों की पीजीआई में जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि इनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। डॉ. आरएस बेदी ने बताया कि यह कोरोना से अलग है क्योंकि कोविड निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है। वहीं, एच3एन2 ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित करता है। इससे बुखार, खांसी, सर्दी, गले, नाक और आंखों में लंबे समय तक जलन रहती है। डॉ. बेदी ने बताया कि दोनों के लक्षण समान हैं और यह तेजी से फैलता है। खांसी, जुकाम से ग्रस्त भिवानी में 14, पंचकूला में 50, गुरुग्राम में 350 और पलवल में 50 मरीज पहुंचे।