डॉक्टर्स को भगवान् का रूप माना जाता है। इसी बात को सच करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला चिकित्सक बच्ची को सांस न आने परअपने मुँह से सांस देती और और उसकी जान बचती है.उस बच्ची के सरीर पर खून भी लगा होता है लेकिन डॉक्टर बिना कुछ देखे और उसे साफ़ किये बिना ही उसे सांस है। वह लगभग 7 मिनट तक ऐसा करती है. जिससे बच्ची को सांस आ जाती है. और उसकी हालत मे सुधार आ जाता है.