Site icon Overlook

पुलिस वालो ने किया जिसमफरोशी के धंदे का पर्दाफाश ,घर मे चल रहा था रैकेट –

दिल्ली के शाहदरा मे पुलिस ने एक मकान मे जिस्मफरोशी के चल रहे धंदे को पकड़ने का अंजाम दिया है. उन्होंने पहले अपने किसी आदमी को भेजा और उन सभी जिस्मफरोशी रैकेट को पकड़ा. जिसमे चार महिलाये और एक आदमी पकड़ा गया है. पुलिस पता लगाने की कोसिस कर रही है की यह कितने दिनों से चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी को हिरासत मे ले लिया गया है.